नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

देहरादून : वादी मौ0 तहजीब खान निवासी शाहजहांपुर उ0प्र0 द्वारा दि0 26/11/20 को थाने पर आकर तहरीर दी कि दो व्यक्तियों द्वारा दिनांक 23 नवंबर को वादी तथा उसके दो अन्य साथियों को सेलाकुई स्थित डिक्शन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹60000 की ठगी कर ली है, जिनमें से एक व्यक्ति ने अपना नाम इमरान बताया था तथा दोनों व्यक्ति दिनांक 23 नवंबर को विधानसभा तिराहे पर मोटरसाइकिल में सवार होकर आए और वादी तथा उसके साथियों से ₹60000 ले गए तथा तब से उनके फोन बंद हैं। वादी की उक्त तहरीर के आधार पर तत्काल मु0अ0सं0 388/20 धारा 420 आईपीसी में पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु टीम गठित की गई। अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तथा वादी के बताए अनुसार हुलिए के व्यक्तियों की तस्दीक हेतु मुखबिर मामूर किए। जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा दि0 27.11.20 को मुखबिर की सूचना पर उक्त ठगी की घटना में सम्मिलित एक व्यक्ति को घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ माजरी चौक से गिरफ्तार किया।जिसे 28.11.20 को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
इमरान पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्रा0 मरुचा PS पिपलिया कला जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश, हाल पता निकट भूसा स्टोर कोटला नवादा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून, उम्र 23 वर्ष।

वांछित अभियुक्त का नाम
मजहर पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम मरुचा थाना पिपलिया कला जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश।

बरामदगी का विवरण
1- *12000₹ नगद*
2- *घटना हेतु प्रयुक्त मोबाइल फोन LAVA*
3- *घटना में प्रयुक्त मो0सा0 LIVO HONDA UK 07 DN 3950*

*पुलिस टीम*
SI *प्रवीण सिंह पुंडीर
SI नीमा रावत
c दीप प्रकाश
C विजय
C प्रताप
C सुपर दास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed