नकली सीमेंट के गोदाम पर पुलिस का छापा, गोदाम संचालक सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार।
देहरादून : नकली सीमेंट के गोदाम पर पुलिस की रेड्ड गोदाम संचालक सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार।
कुल 1138 सीमेंट के कट्टे बरामद जिसमें काफी मात्रा में मिलावटी सीमेंट के कट्टे मिले हैं एवं सीमेंट मिलावट करने के उपकरण भी बरामद।
अवगत कराना है कि दिनांक 22/07/21 को थाना रायपुर पर वादी हरि बल्लभ वशिष्ठ निवासी नथुआवाला दुनाली द्वारा तहरीर दी गई कि उनका दुनाली नथुआवाला में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है इसके लिए उनके द्वारा डीलर अल्ट्राटेक सीमेंट मंगवाई गई थी सीमेंट डीलर द्वारा उन्हें नकली अल्ट्राटेक सीमेंट दी गई है जिस आधार पर धारा 420 आईपीसी का मुकदमा थाना रायपुर पर पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक दीपक रावत के सुपुर्द की गई।
दौराने विवेचना ज्ञात हुआ कि रोहित कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ब्राह्मण वाला चौक थाना पटेल नगर यूटिलिटी वाहन चालक है अभियुक्त अशोक पुत्र साधू राम निवासी कावली रोड हरीपुरम मकान नंबर 113 थाना वसंत विहार देहरादून का तेलपुर थाना पटेल नगर क्षेत्र में सीमेंट का गोदाम में जहां पर उसके द्वारा अपने साथी रोहित कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ब्राह्मण वाला चौक थाना पटेल नगर, इमरान निवासी ब्राह्मण वाला पटेल नगर के साथ मिलकर नकली/मिलावटी सीमेंट बनाकर अल्ट्राटेक सीमेंट के नाम से ग्राहकों को बेचते हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल घटना का अनावरण कर, नकली माल /मिलावटी सीमेंट बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया।
उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। जिस पर *क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी के निर्देशन में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा पुलिस टीमे गठित कर दिशा निर्देश दिए गए।
गठित पुलिस टीम द्वारा रोहित कुमार के कब्जे से मय यूटिलिटी के 40 कट्टे नकली अल्ट्राटेक सीमेंट बरामद किया गया रोहित कुमार के बयान एवं पूछताछ के आधार पर अशोक पुत्र साधु राम को पकड़ा गया जिसकी निशानदेही पर तेलपुर थाना पटेल नगर स्थित सीमेंट के गोदाम में छापा मारा गया जहां से कुल 1138 कट्टे सीमेंट व वह सीमेंट भरने के उपकरण इलेक्ट्रॉनिक तराजू व अल्ट्राटेक सीमेंट jk सीमेंट के खाली कट्टे बरामद किए गए। एवं अभियुक्त के उक्त गोदाम को सील किया गया।
साक्ष्य संकलन, पूछताछ एवं बरामदगी आदि के आधार पर अभियोग में धारा 476 486 आईपीसी एवं 51/63 कॉपीराइट एक्ट की बढ़ोतरी कर अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त
01- अशोक पुत्र साधू राम निवासी कावली रोड हरीपुरम मकान नंबर 113 थाना वसंत विहार देहरादून का तेलपुर थाना पटेल नगर
02- रोहित कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ब्राह्मण वाला चौक थाना पटेल नगर मूल पता मधुसुदनपुर थाना नूरपुर उत्तर प्रदेश
03-इमरान निवासी ब्राह्मण वाला वांछित
पूछताछ का विवरण
01- अभियुक्त रोहित कुमार को जब पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया उससे पूछताछ की गई तो रोहित कुमार द्वारा बताया गया कि वह केवल गोदाम से साइड तक माल सप्लाई करता है एवं गोदाम में नकली मिलावटी सीमेंट मिलावट का काम अशोक लाला करता है उसे प्रति कटा 10 से ₹20 मिलता है
02- अशोक पुत्र साधुराम से पूछताछ की गई जिसके द्वारा बताया गया कि उसकी जेके सीमेंट की डीलरशिप है जिसकी आड़ में वह मिलावटी सीमेंट नकली सीमेंट बेच रहा था पिछले 1 साल से वह यह काम कर रहा है मिलावटी/नकली सीमेंट बेचने के बारे में बताया कि वह जेके सीमेंट को अपने गोदाम में रखता हैं एवं अल्ट्राटेक के खाली सीमेंट के कट्टे मार्किट से खरीदते हैं अल्ट्राटेक का कटिंग नाम से पाउडर आता है जेके सीमेंट के दो कट्टे एवं पाउडर कटिंग का एक कट्ठा मिलाकर तीन अल्ट्राट्रेक के कट्टे सीमेंट अनुसार तैयार करते हैं एवम गोदाम में ही बनाते हैं उनको सिलते हैं एवं फिर तराजू में तोल कर उन्हें अल्ट्राटेक सीमेंट के नाम से मार्केट में बेचते हैं
मार्केट से डिमांड इमरान निवासी ब्राह्मण वाला नाम का आदमी लाता है इमरान निवासी ब्राह्मण वाला को भी वांछित किया गया है अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त गण इस प्रकार के कृत्य से लाखों रुपए कमा चुके हैं
बरामदगी
01- 650 कट्टे जेके सुपर सीमेंट
02- 450 कट्टे अल्ट्राटेक मिलावटी कटिंग सीमेंट
03- 38 कट्टे मिलावटी कटिंग पाउडर
04- 400 खाली कटे अल्ट्राटेक सीमेंट
05- 600 खाली कट्टे जेके सीमेंट
06- एक बड़ा इलेक्ट्रॉनिक तराजू
07- तीन फावड़े दो बाल्टी सीमेंट भरने का वाइपर आदि औजार
पुलिस टीम
सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर
क्षेत्राधिकारी पल्लवी त्यागी
एसओ दिलबर सिंह नेगी
वरिष्ठ उप निरीक्षक आशीष रावत
उ0नि0 दीपक रावत
उनि सुमेर सिंह
का0 किशनपाल, का0 दरबान,
का0 मुकेश, का0 दीपप्रकाश
का0 संतोष, का0 महेंद्र सिंह
विशेष
पुलिस टीम को जब सूचना प्राप्त हुई कि एक भूतपूर्व सैनिक के साथ इस तरह की ठगी की घटना हुई है उक्त प्रकरण पर तुरंत वरिष्ठ अधिकारी गणों को सूचना दी गयी जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही कर पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु निर्देशित किया गया था तो पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया एवं गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में मिलावटी सीमेंट बरामद किया है अभियुक्त गणों के गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं विवेचना में उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी एवं उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा एक संगठित तरीके से गिरोह बनाकर अनुचित लाभ अर्जित करने के आशय से मिलावटी सीमेंट तैयार कर आम जनता के साथ बहुत बड़े स्तर से धोखेबाजी की जा रही थी परिणाम स्वरूप आम जनमानस के मकानों पर लगने वाले सीमेंट से उनके संपति एवम को भी खतरा उत्पन्न हो रहा था पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है एवं सख्त से सख्त कार्रवाई अभी गणों के विरुद्ध विवेचना में लाकर की जाएगी।