देहरादून : राजकीय इंटर कॉलेज छरबा में बाल संसद का गठन किया l
देहरादून : आज दिनांक 11 फरवरी 2019 को राजकीय इंटर कॉलेज छरबा में बाल संसद का गठन किया गया, जिसके द्वारा बच्चों को उत्तरदायित्व की भावना लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था सामाजिक सहभागिता नेतृत्व तथा प्रबंधन क्षमता आदि गुणों के विकास के लिए विद्यालय की बाल संसद गतिविधि भारत सरकार के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड द्वारा अनुमोदित है l
निर्वाचन अधिकारी श्री जगदीश सिंह चौहान एवं श्रीमती संगीता खत्री तथा पर्यवेक्षक श्री गिरीश चंद गॉड एवं मनोज राणा के नेतृत्व में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई, छात्र पदाधिकारी निम्नवत चयनित निर्वाचित हुए I
1 अध्यक्ष सिया गुलेरिया कक्षा 11 ब l
2 प्रधान अमात्य कुमार कक्षा 10 ब l
3 शिक्षा एवं स्वास्थ्य अमात्य सोनू धाकड़ कक्षा 9 ब एवं नेहा 10 ब l
4 खेल अमात्य राहुल बाण कक्षा 9 ब एवं पर्लवी भारद्वाज कक्षा 10 ब I
5 संस्कृतिक कार्यक्रम अमात्य साहिल कक्षा 11 ब एवं आरती राज 10 अ l
6 अनुशासन अमात्य अजय कुमार 9 बा एवं निधि लखरवाल 9 अ l
सभी कक्षाओं के कक्षा नायक व्यवस्थापिका के सदस्य होंगे प्रधानाचार्य श्री राम बाबू विमल ने बताया की बाल संसद के गठन का उद्देश्य छात्रों में लोकतांत्रिक व्यवस्था की जानकारी सहित उन्हें उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों से परिचय करवाना है, इससे छात्रों में एक जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी चयनित बाल संसद सदस्यों को कठिन परिश्रम करते हुए विद्यालय में अनुशासन कर्तव्यनिष्ठ एवं राष्ट्र प्रेम रखने की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह मोनिका राणा सक्सेना पाठक नेगी शर्मा शुक्ला अभिनेत्री प्रजापति ओझा राणा खंतवाल श्रीमती यादव त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे I