देहरादून : एसo एसo बीo स्वंय सेवको का विधान सभा कूच I

देहरादून : 15 फ़रवरी आज यहाँ एस0एस0बी0स्वंय सेवको ने विधान सभा मार्च के माध्यम से प्रधानमंत्री गृह मंत्री भारत सरकार तथा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को ज्ञापन प्रेषित किए केंद्र सरकार को प्रेषित ज्ञापनों मे जहाँ 9 मई 2011 को एस0एस0बी0 महानिदेशक द्वारा भेजे गये प्रस्ताव तथा 11 फ़रवरी 2014 को तत्कालीन गृह मंत्री की अध्यक्षता मे सम्पन्न बैठक मे लिए गये निर्णय के आधार पर कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी है वही मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को भेजे गये ज्ञापनों मे राज्य सरकार द्वारा जारी शासनादेशों उच्च स्तर पर लिए गये निर्णयो पर कार्यवाही की मांग की गयी है। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार साधु संतो को पैशन देने की बात कर रही है मीसा बन्दियों को पेंशन दे रही है अभी अभी आनन फानन मे चुनाव के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने किसान पेंशन के लिए 78 हजार करोड़ खर्च कर दिये है किन्तु राष्ट्र भक्त एवं सीमा की सुरक्षा जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य से जुड़े एस0एस0बी0 गुर्रिल्लो के बारे मे बिचार नही कर रहे है जबकि आतंकवादी गतिविधियों मे संलग्न लोगो को तक हथियार छोड़ने पर नौकरी एवं धनराशी दिये जाने को सरकार तैयार है वह शायद इसलिये कि गुर्रिल्ले गरीब कमजोर व एक मुश्त वोट प्रभावित नही करते सरकार की इस विरोधी भाषी नीति को समझते हुए गुर्रिल्लो से एकजुट होने का आह्वान करते हुए आन्दोलन को प्रभावी बनाने का आह्वान भी किया गया।आज कूच मे केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला पीताम्बर मेलकानी गुलाब सिंह बिष्ट मान सिंह नेगी मोहर सिंह राणा भुवन चन्द्र चौधरी ध्यान सिंह रावत खड़क सिंह प्रवीण कुमार शिव भजन कोहली चन्द्र सिंह ललित मोहन भट्टअनीता नौटियाल बबिता गुरुंग सुनीता देवी देवेश्वरी सीता देवी पुष्पा नयाल विजया देवी प्रेमा देवी सहित सैकड़ो गुर्रिल्ले उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed