उत्तराखंड क्रांति दल में विजय बौड़ाई ने संभाली जिले की जिम्मेदारी l


देहरादून : दिनाँक 22 जून 2018 उत्तराखंड क्रान्ति दल का द्विवार्षिक अधिवेशन पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता संयोजक श्री विजय बौड़ाई जी ने की।सर्व सहमति से कार्यक्रम के प्रभारी श्री जयप्रकाश उपाध्याय एवं पर्यवेक्षक श्री एन०के०गुसाईं की देखरेख में नये जिलाध्यक्ष का चुनाव अधिवेशन में हुआ व पुनः श्री विजय बौड़ाई देहरादून के नये जिलाध्यक्ष सदन के द्वारा चुना गया।सदन में प्रस्ताव श्री लताफत हुसैन द्वारा रखा गया व सदन से अनुमोदन किया।इससे पूर्व श्री विजय बौड़ाई द्वारा दो वर्षीय रिपोर्ट पढ़ी गयी व सुनील ध्यानी द्वारा सदन में 10 राजनैतिक प्रस्ताव रखे गए जो सदन द्वारा पास किये गये।

अधिवेशन में सर्व श्री बी०डी०रतूड़ी,श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार,श्री हरीश पाठक,श्री पंकज व्यास,श्री सुनील ध्यानी,श्री जय प्रकाश उपाध्याय,दिनेश बडोला,श्री एन के गुसाई,श्री देवेश्वर भट्ट,लताफत हुसैन,सुरेंद्र कुकरेती,शैलेश गुलेरी,देवेंद्र कंडवाल,शांति भट्ट,डी के पाल,किशन सिंह रावत,आनंद सिलमाना,रेखा मिंया,रमा चौहान,राजेश्वरी रावत,अनीस सकलानी ,मातवर बिष्ट,विपिन रावत,अनिल डोभाल,डॉ भूषण उनियाल,नीरज उनियाल,रमेश मिश्रा,अमित सकलानी,सुमन सुंदरियाल,गिरीश मेंदोला,अशोक नेगी,आलम नेगी,विजेंद्र रावत,सुरेंद्र पेटवाल समीर मुखर्जी आदि थे।

नोट :-

दिनाँक 22-06-2019 :-उत्तराखंड क्रान्ति दल की विशेषाधिकार कमेटी जो कि दल सांगठनिक चुनाव को सम्पन्न करेगी।इसी परिपेक्ष में विशेषाधिकार कमेटी के सदस्य श्री बी०डी०रतूड़ी,श्री पंकज व्यास एवम हरीश पाठक जी ने देहरादून महानगर के द्विवार्षिक अधिवेशन का संयोजक श्री सुनील ध्यानी प्रभारी श्री बहादुर सिंह रावत एवं पर्यवेक्षक श्री एन के गुसाँई नियुक्त किये गए है। तथा देहरादून महानगर का अधिवेशन 30 जून तक संपन्न किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed