देश में 31 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

चौथे चरण का हुआ ऐलान

नई दिल्ली। कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन के चौथे चरण में भी हवाई उड़ाने के साथ-साथ रेल और मेट्रो सेवा पर रोक जारी रखी गई है। इसी प्रकार सरकार ने स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, रेस्टारेंट, नाई की दुकानों और धार्मिक स्थलों को भी पहले की तरह बंद रखने का फैसला किया गया है। बस सेवा राज्यों की आपसी सहमति से गैरकंटेनमेंट क्षेत्रों में शुरू की जा सकती है। इस बीच सरकार ने अलग-अलग जोन तय करने का अधिकार राज्यों को दिया है। विभिन्न जिलों के डीएम रेल और ऑरेंज जोन में कंटेनमेंट और बफर जोन तय करेंगे।

लॉकडाउन का बढऩा पहले से ही तय था। इसी हफ्ते पीएम ने राष्ट के राम संदेश में लॉकडाउन बढ़ाने का साफ संकेत दे दिया था। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि लॉकडाउन के चौथे चरण में सीमित संख्या में घरेलू उड़ानों के साथ मेट्रो सेवा शुरू करने की इजाजत दी जाएगी। मगर सरकार ने चौथे चारण के लॉकडाउन में भी कोई बड़ी राहत नहीं दी है। इस चरण में भी राजनीतिक-धार्मिक आयोजनों, होटलों-रलेस्तारां, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और जिम को पहले की तरह ही बंद रखने का फैसला किया गया है। पहले की तरह ही स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम को खोलने की इजाजत तो दी गई है, मगर इस दौरान वहां दर्शक के ना होने की शर्त रखी गई है।

राज्य तय करेंगे जोन
इसी हफ्ते पीएम के साथ बैठक में कई राज्यों के सीएम ने कोरोना से प्रभावित जोन तय करने का अधिकार राज्यों को देने की मांग की थी। केंद्र ने राज्यों की इस मांग को मान लिया है। अब राज्य ही तय करेगा कि उसे किस जिले को किस जोन में रखना है। इसके साथ ही रेल और ऑरेंज जोन में कंटेनमेंट और बफर जोन चिन्हित करने का भी फैसला किया गया है। इस प्रकार अब कोरोना से निपटने के लिए ग्रीन, ऑरेंज, रेड, कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित होंगे। यह फैसला संबंधित राज्य के जिलाधिकारी करेंगे।

हॉटस्पॉट इलाकों में जारी रहेगी सख्ती
लॉकडाउन के चौथे चरण में हॉटस्पॉट इलाके में सख्ती को जारी रखने का फैसला किया गया है। केंद्र ने भले ही राज्योंंको अलग-अलग जोन तय करने का अधिकार दिया है,मगर संबंधित जिले के जिलाधिकारियोंं को हर हाल में केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा। सरकार ने कंटेनमेंट जोन में लोगों के घरों से बाहर निकलने पर कड़ी निगरानी और नियंत्रण रखने के साथ नाइट कफ्र्यू लगाने का का निर्देश दिया है। दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति और आपात स्थिति मेंं ही इस जोन को लोगोंं को बाहर निकलने की इजाजत होगी। इन जोनों में युद्घ स्तर पर कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। स्वास्थ्यकर्मी हर घर के सीधे संपर्क में होंगे।

लॉकडाउन में ही मनेगी ईद
लॉकडाउन के चौथे चरण की घोषणा के साथ ही तय हो गया है कि इस बार ईद लॉकडाउन में ही मनेगी। ईद पर्व इसी महीने के चौथे हफ्ते होना है। गौरतलब है कि कोरोना के कारण रामनवमी सहित कई पर्व भी लॉकडाउन में ही मनाए गए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *