दलित आदिवासी युवा संघ के तत्वावधान में समस्त देश कल दिनांक 21 जुलाई, 2019 शाम 4:00 बजे दी जाएगी मृतकों को श्रद्धांजलि l


सोनभद्र : जिले के घोरावल इलाके के मूर्तियां गांव में दिनांक 17 जुलाई, 2019 को सुबह लगभग 11:00 बजे जमीन के विवाद को लेकर स्थानीय दबंगों द्वारा 32 ट्रैक्टरों ट्राली में सवार होकर आदिवासियों के ऊपर सीधे हमला बोला तथा फायरिंग में 10 आदिवासियों की मौत हो गई है और 20 से 25 लोग घायल है । इस घटनाक्रम में मृतकों का अंतिम क्रिया कर्म भी परंपरानुसार नहीं करने दिया गया परिवार को डेड बॉडी नहीं सौंपी गई और प्रशासन द्वारा ही मृतकों को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया है । इस गंभीर व विकट स्थिति में प्रभावित आदिवासियों को देशभर से सहयोग किया जाना चाहिए । आदिवासियों के खिलाफ हो रहे दमन-शोषण-अत्याचार के खिलाफ चारों ओर से आवाज बुलंद होना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए आदिवासी समन्वय मंच,भारत तथा देश के तमाम आदिवासी जन संगठनों के माध्यम से, व दिल्ली व भारत की तमाम दलित संस्थाओ व बैरवा समाज की सभी संस्थाओं से अपील की जाती है कि *कल दिनांक 21 जुलाई 2019 को शाम 4:00 बजे कैंडल मार्च करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे एवं महामहिम राष्ट्रपति तथा माननीय प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री, भारत सरकार के नाम से ज्ञापन सौंपेंगे । सभी साथी अपने अपने इलाके में जो जहां है वहीं पर कैंडल मार्च का स्थान निर्धारित करते हुए  अपने अपने इलाके के प्रशासन को कल के कैंडल मार्च की सूचना दे देवें और समय व स्थान बता कर ज्ञापन लेने के लिए प्रतिनिधि भेजने के लिए भी सूचित करने का कष्ट करें । उक्त समस्त कार्यवाही की जानकारी स्थानीय मीडिया को भी देवे ।

इसमें देश के तमाम मानवतावादी बौद्धिक लोगों से भी सहयोग की अपील करते है। बैरवा क्रांतिकारी संघटन के राष्ट्रीय संघरक्चक व कानूनी सलाहकार श्री गौरी शंकर बैरवा,एडवोकेट दिल्ली l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed