त्रिवेंद्र सरकार कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले I

देहरादून : उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत I

1–कर्मचारियों के भत्तों में नहीं होगी किसी प्रकार की कटौती, अलबत्ता इस वित्तीय वर्ष तक मुख्य सचिव से लेकर निचले स्तर तक प्रत्येक कार्मिक का हर माह एक दिन का वेतन कटेगा, सीएम राहत कोष में जमा होगा।

२–दायित्वधारियों का हर माह पांच दिन का मानदेय मुख्यमंत्री राहतकोश में जमा होगा।

3–मुख्यमंत्री एकीकृत बागवानी विकास योजना में विभागीय बजट से भी किसानों को 50 फीसद अतिरिक्त अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा

4–बागवानी विकास योजना से अतिरिक्त अन्य बीज फल अदरक हल्दी आदि में 50 फीसद अनुदान राज्य सरकार देगी

5–कोल्ड स्टोर पर -50%व कोल्ड स्टोर कुल लागत का 50 फीसद वैन 50 फीसद अनुदान

6–श्रम विभाग जो कर्मचारी कोरोना प्रभावित होगा, उसका 28 दिन का भुगतान नियोक्ता को करना पड़ेगा

7–सभी संस्थानों दुकानों वाणिजियक संस्थानों को केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार सेनेटाइजर की व्यवस्था करनी होगी।

8–श्रम सुधार अधिनियम 1926 में शनशोधन-यूनियन के संख्या के मानक को में परिवतर्न अब 30 फीसद पर ही यूनियन बनेगी।

9–रजिस्ट्रेशन एक्ट 1988 के अधीन रजिस्ट्री की नकल को डिजिटल के माध्यम से 2 रुपये प्रति पृष्ठ व न्यूनतम 100 रुपये।

10–डीएम के माध्यम से आउटसोर्स कर्मियों की नियुक्ति को 3 माह से बढ़ा कर 20-2-2021 तक बढ़ा दिया गया है

11–मेगा इंडस्ट्रियल नीति में वैधता की तिथि 30 जून 2020 या नई नीति आने तक बढ़ाई।

12–उत्तरकाशी 1000 मीट्रिक टन का कोल्ड स्टोर बन रहा, उसकी लागत 13 करोड़ होने कारण मंडी परिषद को अनुमति

13–जिला योजना समिति में अध्यादेश के माध्यम से संसोधन। डीएम प्रभारी मंत्री के माध्यम से निर्णय ले सकेंगे

14–पंचायती राज में संसोधन: जिला पंचायत ब्लॉक प्रमुख व प्रधान के चुनाव नहीं हुए है, वहां 6 माह के लिए डीएम प्रतिनिधि नॉमिनेट करेंगे। जहां दो तिहाई का निर्वाचन न हो पाया हो वहां ग्राम पंचायत के सम्भान्त व्यक्ति को नियुक्त किया जा सकता है।

15–पूरे राज्य में वर्तमान में एक जैसी स्थिति होने के मद्देनजर कोई भी व्यक्ति राज्य में किसी भी जगह जाने को स्वतंत्र होगा। बस उसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा अनुमति की आवश्यकता नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed