डीएम एवं एसपी ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का किया समाधान l

चन्दौली : जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर मुगलसराय तहसील के सभागार में फरियादियों से रूबरू होकर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल जनता की समस्याओं सुनी वहीं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिया कि एक सप्ताह के अंदर मौके पर जाकर जाॅचोपरान्त गुणवत्ता परक निस्तारित करे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में किसी विभाग का प्रार्थना पत्र लम्बित न रहे।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी को समस्या के समाधान करने के निर्देष दिये।समाधान दिवस के दौरान फरियादियो के प्रार्थना पत्र पर टिकट को देख उन्होनें फरियादियो से कहा कि प्रार्थना पत्र पर कोई टिकट की आवष्यकता नही है आप लोग अनावष्यक पैसा न खर्च करे लम्बित फाइलों को तहसीलदार द्वारा रोकने पर जिलाधिकारी ने जमकर फटकार लगायी साथ ही कहा कि भविष्य में यदि कोई शिकायत मिली तो उन अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अवश्य कि जायेगी।

डी एम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के समाप्ति से पूर्व लेखपाल कानूनगों एवं हल्के की पुलिस मौके पर संयुक्त टीम के रूप में जाकर समस्या का निदान कराये लोगों को बार-बार किसी कार्य को लेकर थाना व तहसील का चक्कर न काटना पड़े वहीं अधिकारियो कोे निर्देश दिया कि जनसुनवाई पोर्टल पर मुख्यमंत्री सन्दर्भ पीजी पोर्टल जिलाधिकारी सन्दर्भ आनलाइन सन्दर्भ सहित अन्य सन्दर्भ का गुणवत्ता ढंग से प्रकरण का निस्तारण किया जाय शासन ने इसके लिए सख्त निर्देष दिया है यदि किसी व्यक्ति को बार-बार एक ही काम को लेकर कार्यालयो का चक्कर काटना पड़ेगा तो उस विभागीय अधिकारी पर कार्यवाही जायेगी जनता से रूबरू होकर उनके समस्याओं को निपटना ही विभाग का कार्य है इसमें किसी प्रकार की टाल-मटोल या अन्य प्रकरण संज्ञान में आयी तो खैर नही होगी।

रिपोर्ट : शमशेर चौधरी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *