ट्रक और बाइक सड़क दुर्घटना में महिला की मौत।

देहरादून : आज दिनांक 3 जून को प्रातः 10:30 पर थाना रायपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि महाराणा प्रताप चौक के पास एक ट्रक एवं स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें स्कूटी में पीछे बैठी महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई है।

उक्त सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर स्कूटी में पीछे बैठी महिला, जो मौके पर मृत अवस्था में पड़ी थी, को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया एवं मौके पर मौजूद ट्रक को कब्जे में लिया गया।

स्कूटी चला रहे व्यक्ति जालम सिंह नेगी, जो दुर्घटना में घायल हो गए थे, को तुरंत थाना रायपुर पुलिस द्वारा अपने सरकारी वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनको प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज किया गया।

घटना के संबंध में स्कूटी चालक जालम सिंह द्वारा थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया है, जिसमें उन्होंने घटना का हवाला देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का अनुरोध किया है।

उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर ट्रक संख्या यूके 14 CA 5373 के चालक के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 316/21 धारा 279/304 ए भादवी के तहत पंजीकृत किया गया है।

मृतका का पंचायतनामा/ पोस्ट मार्टम की कार्यवाही की जा रही है। उक्त मुकदमे में चालक को पूछताछ/ आवश्यक कार्रवाई हेतु हिरासत पुलिस लिया गया है।

अभियुक्त चालक का नाम

महेश सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम केसवपुरी बस्ती, डोईवाला, उम्र करीब 30 वर्ष।

मृतका का नाम :-

आशा देवी पत्नी जालम सिंह हाल निवासी ओएफडी, रायपुर मूल निवासी ग्राम बोआ कालसी, उम्र करीब 48 वर्ष।

घटना के संबंध में जानकारी करने पर प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि स्कूटी सवार रायपुर से महाराणा प्रताप चौक की ओर जा रहे रहे तभी चौक पर उनके द्वारा अचानक राइट टर्न लिया गया, जिससे उक्त स्कूटी पीछे से आ रहे ट्रक से टकरा गई एवम स्कूटी पर पीछे बैठी महिला छटक कर ट्रक के पिछले टायर से टकरा गई, जिससे महिला की मोके पर ही मृत्य हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *