जम्मू कश्मीर में आज उत्तराखंड का एक जवान और शहीद l
पुलवामा में हुए आतंकी हमले को अभी 48 घंटे भी नहीं हुए हैं कि जम्मू कश्मीर में एक और आर्मी ऑफिसर उत्तराखंड के चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए । जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के समीप मेजर जांच के लिए जा रहे थे और आतंकियों द्वारा लगाए गए आईईडी को डिफ्यूज करते समय वो शहीद हो गए।
खबर के मुताबिक मेजर इंजिनियर के जत्थे से थे। दो अन्य सैनिक भी घायल हुए हैं , आईईडी नौशेरा सेक्टर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के 1.5 किलोमीटर अंदर लगाई गई थी।
मेजर चित्रेश बिष्ट देहरादून के नेहरू कॉलोनी में रहते हैं। जानकारी के मुताबिक अगले माह मार्च में वह विवाह बंधन में बंधने वाले थे। शहीद चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट उत्तराखंड पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर थे। जो कुछ दो साल पहले ही रिटायर हुए हैं। सैन्य प्रवक्ता ने भी आईईडी ब्लास्ट में एक मेजर के शहीद तथा एक जवान के घायल होने की पुष्टि की है।
आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में उत्तराखंड के शहीद दो जवानों को शनिवार को उनके पैतृक गांवों में पूरे राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी। उत्तरकाशी के मोहनलाल और उधमसिंह नगर निवासी शहीद विरेन्द्र सिंह के घर में आज चुल्हा भी नहीं जलेगा। इस बीच एक और शहादत की खबर से शोक की लहर फिर दौड़ पड़ी है।