चोरी की कार तथा एक अन्य मोटरसाइकिल व एक स्कूटी एक्टिवा सहित युवक गिरफ्तार।

देहरादून : नेहरुकोलोनी क्षेत्र से कार चोरी करने वाला अभियुक्त चोरी की कार तथा एक अन्य मोटरसाइकिल व एक स्कूटी एक्टिवा सहित गिरफ्तार

दिनांक 21/10/2020 को जय नाथ पुत्र बचन नाथ निवासी सपेरा बस्ती हरिद्वार रोड देहरादून द्वारा थाना नेहरुकोलोनी पर सूचना दी गयी कि उनकी Zen कार, जो कि उनके घर के बाहर खड़ी थी, उसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।

शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 350/2020 धारा 379 भादवी दर्ज किया गया।
चोरी की घटना के अनावरण के लिये पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस टीम द्वारा सुराग रसी कर घटनास्थल के आसपास के समस्त सीसीटीवी कैमरे चेक किये गए एवं स्थानीय सक्रिय अपराधियों से पूछताछ कर मुखबिर की सूचना पर उक्त कार को अभियुक्त गणों से यूनिवर्सिटी रोड सीवर प्लांट के पास खाली मैदान से बरामद किया गया।

अभियुक्त गणों से एक अन्य मोटरसाइकिल तथा एक स्कूटी एक्टिवा बरामद की गई, जिनके बारे में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त गणों से मुकदमा उक्त से संबंधित कार की बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी की गई। कार चोरी करने वाले अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा रिमांड में जिला कारागार देहरादून भेजा गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- नितिन कुमार पवार उर्फ चिंटू पुत्र इंद्र पाल निवासी देव एनक्लेव कॉलोनी ढंडेरा थाना सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार, उम्र 36 वर्ष
2- मोहम्मद मुबारक पुत्र मोहम्मद अफजाल निवासी मकान नंबर 139 जी राज विहार कॉलोनी ढंडेरा थाना सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष

बरामदगी
1- एक जैन कार नंबर DL3CF 4066
2- एक मोटरसाइकिल सुजुकी नंबर DL9 SAB 2184
3- एक स्कूटी एक्टिवा नंबर UP14 CC 7690

अभियुक्त गणों के अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम

1-उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह गुसाईं, चौकी प्रभारी बाईपास
2-आरक्षी गौरव कुमार
3-आरक्षी हितेश चौधरी
4-आरक्षी विजय
5-आरक्षी गंभीर रावत
6-आरक्षी प्रमोद (एसओजी)
7-आरक्षी आशीष शर्मा (एसओजी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed