चिनहट की कैमिकल फैक्ट्री के ब्वॉयलर में ब्लास्ट

लखनऊ। चिनहट के रिहायशी इलाके में स्थित रामस्वरूप कैमिकल फैक्ट्री में रात अचानक ब्लास्ट हो गया।

घटना में फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत पांच घायल हो गए।

घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएफओ वीके सिंह ने बताया कि फैक्ट्री की दमकल से एनओसी भी नहीं है।

इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक अभी पुलिस टीमें राहत-बचाव कार्य मे जुटी हैं।

स्थिति सामान्य होने पर फैक्ट्री मालिक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीएफओ वीके सिंह ने बताया कि फैक्ट्री की दमकल से एनओसी भी नहीं है।

इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक अभी पुलिस टीमें राहत-बचाव कार्य मे जुटी हैं।

स्थिति सामान्य होने पर फैक्ट्री मालिक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एसडीआरएफ ने भी संभाला मोर्चा…

कंपनी कमांडर चंद्रेश्वर के नेतृत्व में एसडीआरएफ की 20 सदस्य टीम

भी मौके पर पहुंची और बचाव व राहत कार्य में पुलिस व फायर की टीम की मदद की।

धुएं के चलते घुटने लगा दम..धमाके के साथ फैक्ट्री में चारों ओर धुआं फैल गया, जिससे वहां मौजूद लोगों का दम घुटने लगा।

फायर, पुलिस और अन्य राहत व बचाव कार्य में जुटी टीमों को धुएं के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

उठ रहे हैं सवाल…रिहायशी इलाके में पुलिस और प्रशासन के नाक के नीचे कैमिकल फैक्ट्री अवैध तरीके से कैसी चल रही है? इसपर भी सवाल उठ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *