चार धाम यात्रा पर आए 02 श्रद्धालुओं की हार्ड अटैक से मौत l
बड़कोट : यमुनोत्री दर्शन को आ रहे दो श्रदालुओं की अलग अलग जगह पर हॉट अटैक से मौत हो गयी ,पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही करते हुए परिजनों को शव सौंप दिया । यमुनोत्री में कपाट ओपनिंग के बाद आजतक 11 श्रदालुओं की हॉट अटैक से मौत हो चुकी है ।
यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए एक श्रद्धालु की आज यहाँ जानकीचट्टी में हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई।यमुनोत्री धाम में कपाट खुलने से लेकर अभी तक बिभिन कारणों से ग्यारह श्रद्धालुओ की मौत हो चुकी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार टी भास्कर रेड्डी उम्र 62 वर्ष पुत्र शंकर रेड्डी निवासी नेलादुर जिला-महदूर आंध्रप्रदेश की जानकीचट्टी में अचानक तबियत बिगड़ गई।जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया।जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वही दूसरी ओर तीर्थयात्री गोपाल मूल निवासी कलकत्ता जो कि 25 सालो से वृन्दावन मथुरा में रहते थे मथुरा से अपने ग्रुप के साथ गंगोत्री से यमुनोत्री जाते समय धराशु बैंड के पास अचानक सीने में तेज दर्द होने व सांस लेने में दिक्कत होने के कारण अन्य यात्रियों के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ लाया गया जहां पर dr द्वारा मृत घोषित किया गया l