गौकशी के अपराध में एक शातिर गौ तस्कर गिरफ्तार व तीन वांछित I
देहरादून : क्षेत्र में गौकशी सम्बन्धित अपराध पर प्रभावी अकुंश व रोकथाम हेतू पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मे टीम गठित कर चयनित स्थानो पर गोकशी के अपराधियों की धर पकड हेतु रवाना की गयी।
इसी क्रम में दिनांक 10/01/20 को थाना सहसपुर पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए एक गोकश/अभियुक्त को गोमांश, गाय की खाल व गौकशी में प्रयुक्त औजार कुल्हाडी, छुरे, रस्सा, शॉल (चादर) सहित घमालो खुशहालपुर से रात्रि में गिरफ्तार किया गया। तीन अभि0 रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये ,अभि0गणो के विरूद्ध थाना हाजा पर गौकशी की धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभि0 कादिर को मान0 न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभि0 कादिर द्वारा पूछताछ में बताया कि इस गौकशी में अन्य व्यक्ति समीम, जाबिर, फैसल भी घटना में शामिल है। अन्य वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
नाम पता अभियुक्तगण :-
1- कादिर पुत्र तस्द्दूक निवासी ग्रा खुशहालपुर थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 24 वर्ष (गिरफ्तार)
वांछित
1- जाबिर पुत्र तसद्दुक निवासी उपरोक्त
2- फैसल पुत्र नूर मौ0 उर्फ निन्ना निवासी उपरोक्त
3- समीम पुत्र सलीम निवासी उपरोक्त, उम्र 30 वर्ष
बरामदगी
1- गाय की खाल
2- कुल्हाडी-01
3- छुरे- 02
4- रस्सा- 01
पुलिस टीमः-
1- SSI श्री रविन्द्र सिंह नेगी
2- उ0नि0 श्री पंकज कुमार
3- कानि0 सुधीर कुमार
4- कानि0 सन्दीप कुमार
5- कानि0 धर्मेन्द्र सिंह
6- कानि0 तेजपाल सिंह
अन्य
डा0 हरेन्द्र शर्मा, पशु चिकित्साधिकारी सहसपुर