गहराते आर्थिक संकट व बदहाली के खिलाफ वामपंथी दलों सरकार के खिलाफ धरना,राष्ट्रपति को ज्ञापन ।

देहरादून : देश व्यापी अभियान के तहत आज राजधानी देहरादून के गांधी पार्क वामपंथी दलों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ,माकर्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ,एम एल ,के संयुक्त तत्वावधान धरना दिया गया । तथा जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया । ज्ञापन मे रोजगार मे सार्वजनिक निवेश बढाकर रोजगार सृजन करना ,रोजगार न मिलने तक बेरोजगारी भत्ता देने, न्यूनतम मजदूरी 18हजार रूपये देने, मन्दी के कारण जिन कामगारों की नौकरियाँ समाप्त हुई उन्हें जीवन यापन हेतु वेतन देना,कोल,रक्षा मे एफ डी आई रूके,बी एस एन एल,एअर इण्डिया का नीजिकरण रोका जाऐ, मनरेगा आवटन बढाकर कम से कम 200दिन का रोजगार देने, कृषि सं कट दूर करने के लिए एकमुश्त कर्ज माफी,ऊपज डेढ़ गुना दाम,न्यूनतम् समर्थन मूल्य धोषित करना,वृध्दावस्था, विकलांग, विधवा पेंशन
कम से कम 3 हजार करना ।धरने का नेतृत्व सीपीआई के राज्य सचिव का समर भण्डारी, सीपीएम के राज्य सचिव राजेन्द्रसिंह नेगी ,सी पीआई एम एल के राज्य सचिव राजा बहुगुणा ने संयुक्त रू प से किया ।धरने मे संयुक्त रूप से सुरेन्द्र सिंह सजवाण ,अशोक शर्मा, गंगाधर नौटियाल, बच्ची राम कौसवाल,इन्देश मैखुरी, कैलाश पाण्डेय, राजेंद्र पुरोहित ईश्वर पाल,अनन्त आकाश, लेखराज,शिवप्रसाद देवली, दमयन्ती नेगी, गिरधर पण्डित, किशन गुनियाल,इन्दु नौडियाल, हिमांशु,मिथलेश, महावीर शर्मा,अनुराधा,गगन गर्ग,चन्दा मगाई सुप्रिया भण्डारी,एस।।एस रजवार,होशियार सि ह रावत,नुरैशा, उमा नौटियाल,भगवन्त पयाल,के पी चंदोला,अतुल सती, आदि प्रमुख थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed