दलित विरोधी मानसिकता के चलते भाजपा विधायक का पुतला दहन किया l

देहरादून : आज दिनांक 12 सितम्बर 2019 को उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति के पूर्व संयोजक मोहन कुमार काला एवं महानगर अध्यक्ष आशीष देशाई के संयुक्त नेतृत्व में राज्य सरकार एवं गणेश जोशी का दलित विरोधी मानसिकता के चलते पुतला दहन किया गया l

इस अवसर पर पूर्व संयोजक मोहन कुमार काला ने राज्य सरकार व मंसूरी विधायक की कड़ी आलोचना करते हुए कहा की भाजपा की मानसिकता दलित विरोधी है और भाजपा की सरकार देश के संविधान को तहस-नहस करने पर लगी है, उन्होने भाजपा को दलित विरोधी करार देते हुए कि एक तरफ मोदी देश में सबका साथ सबका विकास की बात करते है, दूसरी तरफ उनकी सरकारे समाज को बाटने का काम कर रही है l

उन्होने दलित समाज से आहवान करते हुए कहा की ऐसी दलित विरोधी सरकार के खिलाफ सडकों पर उतरकर कड़ा विरोध करें, श्री मोहन कुमार काला ने कहा की भाजपा नेता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा बनाये गये संविधान की खुल्लेआम धज्जियां उडा़ रहे है, ऐसे नेता जो समाज को बांटने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगो को समाज द्वारा सबक सिखाकर उनका बहिष्कार किया जाये भाजपा दलित समाज के अधिकारों पर डाका डालने का काम कर रही है ओर दलित नेता जो भाजपा से जुड़े है वो भी आंखे बंद करे ओर जबान सिले बैठे हे,काला ने कहा की मंसूरी विधायक द्वारा रोस्टर एवं आरक्षण समाप्त किये जाने सम्बन्धित एक पत्र मुख्यमंत्री उतराखण्ड को सौपा जाता है ओर सरकार द्वारा उसपर उचित कदम उठाते हुए रोस्टर पर शासनोदेश जारी किया जाता है जिसकी दलित समाज कड़ी आलोचना करता है,भाजपा सरकार में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं लेकिन भाजपा ऐसी औछी राजनीति कर डाँ अम्बेडकर जी के संपनों को चकनाचूर कर साज को बांटने का काम कर रही है
वही दूसरी ओर महानगर अध्यक्ष आशीष देशाई ने कहा की दलितों का अपमान सहन नही किया जायेगे भाजपा ने समय- समय पर दलितों को अपमानित करने का कार्य किया है,यदि सरकार ने शीध्र ही शासनोदेश को यथावत नही रखा तो दलित समाज सडकों पर उतरकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को समाज के बीच ले जाकर भाजपा के चेहरे को नाकाम करेगा,इस अवसर पर उपस्थित लोग महानगर अध्यक्ष, लाल चंद शर्मा,महानगर महिला अध्यक्ष कमलेश रमन,कैलाश वाल्मीकी,दीपक पंवार, अर्जुन सोनकर पार्षद,मुकेश सोनकर, विजय सोनकर,अमन उज्जैनवाल, वसीम अहमद,आजम खान, डां. सुरेंद्र कुमार, विजय मिस्त्री, दीवान बिष्ट,गुल मोहम्मद,सावित्री थापा,साधना, अनुराधा, मंजू, संतोष सैनी, उदिमा,प्रैम कुमार,ओमप्रकाश,आदि लोग उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed