गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड मैदान में होगा कार्यक्रम का आयोजन l

देहरादून : आज दिनांक 24 जनवरी 2020, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड मैदान पर आयोजित होने  वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु राज्य सरकार के मंत्रीगणों, विधायकों, दर्जाधारियों, उत्ततराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों सहित विभिन्न संस्थाओं के अधिकारियों को ई-कार्ड एवं पत्रवाहकों के माध्यम से निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं।

मुख्य कार्यक्रम परेड मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया जायेगा, जिसके लिए विभागीय स्तर पर झांकियों एवं पंडालों का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है, मैदान में प्रवेश हेतु तीन द्वार लगाये जा रहे हैं। इनमें मुख्य द्वार एक से उच्च पदस्थ अधिकारियों, माननीयों का प्रवेश तथा द्वार दो से आम जनमानस के अलावा गेट नम्बर 3 से स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी एवं मीडिया के प्रतिनिधियों को प्रवेश दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सभी आगन्तुकों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी, पदाधिकारियों को निमंत्रण प्राप्त न होने की दशा में पहचान पत्र के आधार पर भी कार्यक्रम में आने की सुविधा मुहैय्या कराई गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *