कोरोना वायरस का खौफ, 12 दिन में रद्द हुए लाखों रेल टिकट ।

दिल्ली : कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। 1 से 12 मार्च तक 12.29 लाख यात्रियों ने रेल यात्रा रद्द की है। इससे रेलवे को 85.03 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। दिल्ली यात्री आरक्षण प्रणाली से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 1 से 12 फरवरी के बीच 7.25 लाख लोगों ने टिकट रद्द कराए थे। 1 से 12 तारीख की तुलना करें तो फरवरी के मुकाबले मार्च में 5.04 लाख यात्री घटे हैं।

टिकट रद्द कराने की वजह से 1 से 12 मार्च तक रेलवे को कुल 85.03 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जबकि 1 से 12 फरवरी के बीच रिफंड की वजह से रेलवे को 52.17 करोड़ का नुकसान हुआ था। रेलवे सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में यदि ऐसा ही चलता रहा तो नुकसान और बढ़ सकता है। विभाग की ओर से लगातार एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं।

पांच पीआरएस : भारतीय रेलवे में दिल्ली, मुंबई, सिकंदराबाद, गोवाहटी, कोलकता पांच यात्री आरक्षण प्रणाली यात्री (पीआरएस) हैं। इन पीआरएस से कहीं की भी टिकट बुक की जा सकती है। भारतीय रेलवे रोजाना 20 हजार ट्रेन चलाता है। रेलवे का सालाना राजस्व 1.97 लाख करोड़ है। मगर अब इसमें कमी आने की आशंका है।

पर्यटन उद्योग को 18 अरब के नुकसान की आशंका

कोरोना वायरस को लेकर विदेश से आने वाले पर्यटकों पर लगी रोक से पर्यटन क्षेत्र पर बुरा असर पड़ेगा। इससे 18 अरब रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली में मार्च और अप्रैल में डेढ़ लाख से अधिक विदेशी पर्यटक आते हैं। मगर इस बार कोरोना के संक्रमण की आशंका से विदेशी पर्यटकों के आने पर रोक लगाई गई है। फरवरी में एक लाख से अधिक पर्यटक दिल्ली यात्रा रद्द कर चुके हैं। पर्यटक न होने से होटल और गेस्ट हाउस खाली नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *