पीएम केयर फंड में दस लाख देने वाली देवकी देवी की मदद के लिए आगे आये : उमेश कुमार।
उत्तराखण्ड : उत्तराखण्ड की दानवीर देवकी देवी जिन्होंने कोरोना काल मे पीएम केयर फंड में अपने जीवनभर की जमापूंजी दस लाख रुपये जमा करवाये थे । आज उनके पास रहने के लिए छत नही है। ऐसे में पाहाड़ परिवर्तन समिति के संस्थापक अध्यक्ष औऱ वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार आगे आये हैं। पत्रकार उमेश कुमार ने इस कड़ी में फिलहाल पाहाड़ परिवर्तन समिति के माध्यम से एक ही दिन में साठ हजार रुपये जुटा लिए हैं । उन्होंने कहा कि देवकी देवी पूरे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं ऐसे में समाज को ही उनकी मदद के लिए आगे आना होगा। हम सब लोग मिलकर देवकी देवी के लिए एक छत का इंतज़ाम करवाएंगे।
आपको बता दें कि गौचर में रहने वाली देवकी देवी ने कोरोना की पहली लहर में अपने जीवन की जमापूंजी दस लाख रुपये दान दिए थे। वहीं कुछ समय बाद उनके खाते में बचे लगभग पचास हजार रुपये भी साइबर ठगों ने ठग लिए थे। उन्होंने क़ई जगह गुहार लगाई पर कोई मदद नहीं मिली।
ऐसे में अब वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार आगे आये हैं उन्होंने कहा है कि देवकी देवी के लिए छत का इंतज़ाम करवाना हमारी जिम्मेदारी है।