उत्तराखंड को मिला बेस्ट टीम अवार्ड l

देहरादून : राजकीय इंटर कॉलेज छरबा की जूनियर रेड क्रॉस की टीम ने 17 से 23 दिसंबर 2019 तक हरियाणा कुरुक्षेत्र में इंटर स्टेट जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर में जिला समन्वयक junior Red Cross जितेंद्र सिंह बुटोइया के नेतृत्व में प्रतिभाग किया I

प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर टीम को मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कुरुक्षेत्र अरुण असरी एवं कैंप डायरेक्टर रामाशीष मंडल द्वारा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर best team award की ट्रॉफी प्रदान की गई, साथ ही क्विज प्रतियोगिता में कुलदीप कुमार व सोनू धाकड़ के नेतृत्व में उत्तराखंड टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

लकी स्टार प्रतियोगिता में काउंसलर मोहिनी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों में सोलो सॉन्ग में सहवाग, सोलो डांस में सलोनी सकलानी, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रियता , एक्सटेंपोर स्पीच में रमन कुमार एवं टीम प्रतियोगिताओं में ड्रामा और प्रदर्शनी में उत्तराखंड की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, साथ ही समूह गान प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

पुरस्कार वितरण समारोह में जॉइंट कैंप डायरेक्टर विनीत गाबा, राज्य हरियाणा रेडक्रॉस के प्रोग्राम ऑफिसर रविंद्र कुमार ,रिसोर्स पर्सन टेक चंद यादव, अजय सेरोन ,ओ पी गांधी, प्रदीप कुमार साहू, राजेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।

प्रतिभाग करने वाले राजकीय इंटर कॉलेज छरबा के छात्र-छात्राएं इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्त कर अत्यधिक खुश नजर आए,साथ ही छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए, राजकीय इंटर कॉलेज छरबा के प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने टीम को बधाई दी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *