कायस्थ महासभा” द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन l

देहरादून : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने देहरादून स्थित एक होटल में धूम धाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया । कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त महाराज की आरती से हुई । कार्यक्रम में इलाहाबाद से आये एबीकेएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा) अमित श्रीवास्तव ने कहा कि हमे होली को और धूमधाम से मनाना चाहिए साथ ही यह कार्यक्रम परिवार और बच्चो के साथ जरूर मनाए जिससे बच्चो को होली और होलिका के बिषय में पूरी जानकारी मिल सके।उन्होंने कहा आज हम केवल रंगों से होली खेलकर अपना त्योहार मना लेते है । उन्होंने कहा कि होली में हमे सभी गीले शिक़वे भुला कर सबको गले लगाना चाहिए । प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने देहरादून ,ऋषिकेष ,मसूरी ,विकाश नगर से आये कायस्थ परिवार के सदस्यों को होली की शुभकामनाएं देते हुए एकजुटता के साथ होली मनाने की बात कही।उन्होंने कहा आज जहाँ हर आदमी खुद में सिमटता जा रहा है वही समाज के लोग जब मिलजुल कर कोई त्योहार मनाते है तो लगता है कि सयुक्त परिवार फिर से वापस आगया है । कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त भगवान की आरती से शुरू हुआ आये हुए सभी कायस्थ परिवार ने चित्रगुप्त भगवान को पुष्प अर्पित करते हुए देश मे शांति की कामना की । कार्यक्रम में कायस्थ परिवत के बच्चों के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुप किये कई ।आये सभी कायस्थ परिवार के सदस्यों द्वारा की गेम भी सभागार में खेले गए । साड़ी के खेल में ज्योति श्रीवास्तव और एएस वर्मा विजयी रहे । दूसरे नम्बर पर हितेंद्र सक्सेना व सोनी सक्सेना रही । कार्यक्रम का संचालन राजीव जौहरी ने की वही आये सभी परिवार को पीयूष निगम द्वारा धन्यवाद दिया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिता सक्सेना,ए एस वर्मा,जितेंद्र श्रीवास्तव,सर्वेश माथुर,पीयूष श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव,आशुतोष श्रीवास्तव,दिग्विजय माथुर ,आलोक सिन्हा ,एस के भटनागर सहित दर्जनों कायस्थ परिवार ने भाग लिया।
अंत मे सभी लोगो ने आगामी लोकसभा के चुनाव में मतदान जरूर करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed