उत्तराखंड रिजल्ट घोषित, 10वीं में अनंता सकलानीऔर 12वीं में सताक्षी तिवारी ने किया टॉप l

देहरादून : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) व इंटरमीडिएट (12वीं) का रिजल्ट आज जारी हुआ है।

दसवीं में 76.43 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 80.13 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।10वीं में अनंता सकलानी तो 12वीं में सताक्षी तिवारी ने टॉप किया है। गौरतलब है कि इस बार करीब 2.5 लाख से अधिक छात्र-छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक मार्च से लेकर 26 मार्च तक चली थीं। इस बार कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 149927 और कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 124867 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

उत्तराखंड बोर्ड 2019 के टॉपर छात्र/छात्राओं के नाम – :

इंटर
1- शाताक्षी तिवारी -एसवीएमआईसीएस चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी – 98.00% l
2- अनिता नौटियाल – एसवीएमआईसीएस चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी – 97.80% l
3- हरीश सिंह बोहरा – केएन उप्रेती राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ – 96.80% l
4- आशिष पुंडियार – एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार 96.20 % l
5- शीतल एसवीएमआईसीएस चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी 95.80 % l
6- अजय विक्रम सिंह बिष्ट – सुमन ग्रामर आईसी बरकोट उत्तरकाशी – 95.40% l
7- अनुपम कंडियाल – एसवीएमआईसी पुरोला उत्तरकाशी 95.20% l
8- दक्षता तिवारी – एसवीएमआईसी सेक्टर-2 हरिद्वार 95.00 % l
9- गौतम खाती – केएन उप्रेती राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ – 95.00% l
10- अक्षय बोरा – केएमएसबी हिमालय इंटर कॉलेज चौकोरी पिथौरागढ़ – 95.00% l
11- हर्षवर्धन वर्मा- आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर – 94.80 % l
12- अर्जव रतुरी – टीआरआरआरएसवीएमआईसी काशीपुर 91.60% l

हाइस्कूल
1- अनंता सकलानी 99.0% एसवीएमआईसी नथुवाला देहरादून l

2- अर्पित बर्थवाल 98.60% एसवीएमआईसी आवासविकास ऋषिकेष, देहरादून l

3- सुरभि गहतोड़ी 98.40% एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज, यूएस नगर l

4- हरीश सिंह 98.0% विवेकानंद इंटर कालेज चंपावत l

किरन चंद 98.0% आदर्श भारती इंटर कॉलेज बानुसी, खटीमा, ऊधम सिंह नगर l

सौरभ बर्थवाल 98.0% एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेष, देहरादून l

5- मोहित भट्ट 97.60& एसवीएमआईसी मायपुर हरिद्वार l

6- श्रुति गुप्ता 97.40% जीजीएचएसएस मुडा खेडा, कलन हरिद्वार l

7- सुचिता 97.20% सरस्वती विद्यामंदिर, घनसाली, टेहरी गढ़वाल l
अनीष यादव 97.20% विवेकानंद इंटर कॉलेज लोहाघाट, चंपावत l
8-वर्तिका पुरोहित 97.00% राबाइका थराली, चमोली l

अमित कंडारी 97.00% एसवीएमएचएसएस ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग l

रोहित कुमार गुप्ता 97.00% एसवीएमएचएसएस नेहरू मार्केट डाक पत्थर देहरादून l

उज्जवल सिंह नेगी 97.0% एसवीएमआईसी घनसाली टिहरी गढ़वाल l

9- पवन सिंह नेगी 96.80% टीआरआरआरएसवीएमआईसी काशीपुर यूएस नगर l

पंकज सिंह 96.80% एसवीएमएचएसएस किला स्ट्रीट काशीपुर यूएस नगर l

10- अंकित भट्ट 96.60% विवेकानंद इंटर कॉलेज लोहाघाट, चंपावत l

दीपांशु कांडपाल 96.60% विवेकानंद इंटर कॉलेज द्वाराहाट अल्मोड़ा l

विशाखा 96.60% विवेकानंद इंटर कॉलेज मंडलसेरा, बागेश्वर l

अभिषेक सेमवाल 96.60% अजय भट्ट एसवीएम आईसी श्रीकोट चमियाला टिहरी गढ़वाल l

यहां देखें रिजल्ट- uaresults.nic.in. I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed