उत्तराखंड में और घटे पेट्रोल की रेट, जानिए अब क्या भाव मिला है पेट्रोल
उत्तराखंड में और घटे पेट्रोल की रेट, जानिए अब क्या भाव मिला है पेट्रोल
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल की कीमत पांच रुपये और घटा दी । पेट्रोल व डीजल में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कटौती करने से व केंद्र व राज्य सरकार, दोनों की ओर से रियायत अब राज्य में पेट्रोल व डीजल पर 12-12 रुपये कम हुए हैं।
इस आशय का आदेश वित्त सचिव सौजन्या ने शुक्रवार को जारी किए। अब केंद्र व राज्य की छूट को मिलाकर पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 106.26 रुपये से घटकर 94.24 रुपये हो गई है। इसी तरह डीजल पर दो रुपये राज्य सरकार और 10 रुपये केंद्र सरकार की रियायत को मिलाकर 12 रुपये की राहत आम जन को मिलेगी। प्रदेश में प्रति लीटर डीजल की कीमत 99 रुपये से घटकर 87 रुपये हो गई है। प्रदेश सरकार के इस कदम से अब महंगाई पर भी अंकुश लग सकेगा।