इनामी बदमाश के पैर में गोली मार कर किया गिरफ्तार l

कानपुर : दिनांक 07/08.07.2019 की रात्रि थानाध्यक्ष पनकी द्वारा एमआईजी चौकी के पास जनपद में हो रही मोबाइल लूट चैन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए संदिग्ध व्यक्ति व वाहन, तलाश वाॅछित वारंटी पुरस्कार घोषित अपरााधियों की संघन चेकिंग की जा रही थी कि वहीं पर प्रभारी सर्विलांस सेल मय हमराही आग गये व कुछ समय बाद गस्त करते हुये चौकी प्रभारी एमआईजी मय हमराही भी आ गये। सभी लोगों द्वारा अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में वार्ता की जा रही थी तभी समय लगभग 04ः00 बजे पावर हाउस की तरफ से एक मोटर साईकिल आती हुयी नजर आयी, जिसको पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया, तो वह और अधिक गति से श्रीराम पब्लिक स्कूल की तरफ भागने लगा, जिसका पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया गया लगभग 100 मीटर चलने के बाद मोटर साईकिल सवार फिसल कर गिर गया और गिरते ही पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्म सुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी जिसमें बदमाश के बांये पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गया एवं घायल को पुलिस बदमाश को हिरासत में लेते हुये नाम पता पूंछा गया तो अपना नाम रवि कुमार कोरी पुत्र रामसजीवन कोरी नि0 ग्राम नौरंगा थाना घाटमपुर कानपुर नगर बताया, जो 25,000/रु0 का ईनामिया अपराधी है एवं जनपद व प्रदेश के अन्य जनपदों के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, चोरी, धोखाधड़ी एवं शस्त्र अधि0 आदि के लगभग एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत है जिनमें से कई मुकदमों में वांछित चल रहा है। । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर, 01 अदद मोटर साइकिल व 590 रूपये बरामद हुये। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में सी0एच0सी0 कल्याणपुर अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 180/19 धारा-307 भादवि थाना घाटमपुर कानपुर नगर।
2. मु0अ0सं0 181/19 धारा-41/411/420/467/468/471 भादवि थाना घाटमपुर कानपुर नगर।
3. मु0अ0सं0 39/19 धारा-379/411 भादवि थाना वीमार, हमीरपुर।
4. मु0अ0सं0 105/19 धारा-379/411 भादवि थाना कोतवाली, बांदा।
5. मु0अ0सं0 26/19 धारा-379/411 भादवि थाना मटोन, बांदा।
6. मु0अ0सं0 29/19 धारा-41/411/420/468/471 भादवि थाना मटोन, बांदा।
7. मु0अ0सं0 106/19 धारा-379/411 भादवि थाना कोतवाली, महोबा।
8. मु0अ0सं0 257/19 धारा-307 भादवि थाना पनकी कानपुर नगर।
9. मु0अ0सं0 257/19 धारा-41/411/420/467/468/471 भादवि थाना पनकी, कानपुर नगर।
10. मु0अ0सं0 259/19 धारा-3/25 शस्त्र अधि0 थाना पनकी, कानपुर नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed