आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अध्यापक से बदसलूकी पर विश्वकर्मा मंदिर समिति में आक्रोश

मसूरी। गत रविवार को मसूरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मसूरी के विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के आवास को घेरने के दौरान सेवा निवृत्त अध्यापक सतीश शर्मा के साथ अभद्रता, धक्का मुक्की व बद्तमीजी की गई। ज्ञातव्य है कि सतीश शर्मा वर्तमान में श्री विश्वकर्मा मंन्दिर समिति के अध्यक्ष भी है। श्री विश्वकर्मा मंन्दिर समिति के सचिव सुभाष शर्मा तथा अन्य सदस्यों ने एक पत्र के माध्यम से कहा है कि इस घटना से पूरा विश्वकर्मा समाज आहत है। उन्होने मांग की है कि आम आदमी पार्टी के समस्त कार्यकर्ता इस प्रकरण में बिना शर्त माफी मांगे अन्यथा समिति को मजबूरन उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही करनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *