अफवाह से दूर रहकर भाईचारा को बनाए मिशाल : सीओ सकलडीहा l
चन्दौली : सकलडीहा कोतवाली मे ग्रामीणों के साथ बैठक बैठक कर पुलिस ने सभी लोगों से आग्रह किया कि आप सब लोग भाईचारे की एक मिसाल बने वहीं एसपी हेमंत कुटियाल के निर्देश पर सीओ प्रदीप सिंह चंदेल सकलडीहा सीएचसी सहित ग्रामीणों के बीच शांतिऔर सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने की अपील किया साथ ही गांव गांव में लोगों को अफवाहों से दूर रहने के लिये लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया प्रदेश में गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने को लेकर शासन प्रशासन द्वारा कवायद जारी है अयोध्या प्रकरण पर उच्च न्यायालय द्वारा फैसला आना है ऐसे में लोगों के बीच शांति पूर्ण माहौल के साथ न्यायालय के फैसले को अमल मे करने की कवायद पुलिस प्रशासन द्वारा कि जारहा है इस क्रम में सकलडीहा सीएचसी कोतवाली नोनार बरठी चतुर्भुजपुर नईबाज़ार पर आशा आगनबाड़ी कार्यकत्रियों और कोतवाली में प्रधानों व व्यपारियो के साथ ही गांव में पहुच कर ग्रामीणों में बैठक कर शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने के लिये अपील किया गया इसके अलावा किसी भी प्रकार की सूचना होने पर पुलिस को अवगत कराने को बताया गया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा.योगेन्द्र दास कोतवाल रहमतुल्ला खां डा.बीके प्रसाद धीरेन्द्र सिंह एचईओ रजनीकांत राय प्रधान अमित सिंह सुरेन्द्र यादव विवेक जायसवाल प्रेमशंकर रस्तोगी जयप्रकाश जायसवाल हाजी जोखू सिद्दीकी मुराहु विश्वकर्मा शमशेर सिंह अकबर सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट : शमशेर चौधरी l