अपना परिवार के तत्वाधान में विचार गोष्टी का आयोजन किया गया l

देहरादून : अपना परिवार सामाजिक संगठन” के तत्वाधान में गोष्टी का आयोजन मोहिनी रोड श्री पुरुषोत्तम भट्ट जी के आवास पर किया गया l
जिसमें जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए भारतीय वीर जवानों की आत्मा को शांति के लिए तेरहवीं के रूप में 26 फरवरी 2019 को प्रातः 8:00 बजे श्री संजय श्रीवास्तव के ऑफिस में हवन यज्ञ कर दोपहर को प्रसाद वितरण किया जाएगा l
बैठक में श्री पुरुषोत्तम ने कहा कि मैं चाहता हूं, अपना परिवार को मजबूत और अपना परिवार के लोगो की फेस वेल्युए बढ़ाने का प्रयाश रहेगा आज दिग्विजय भाई ने एक महत्वपूर्ण प्रश्न उठाया की उन्होंने कई बार ग्रुप में मेसेज डाले अपने यंहा कार्यक्रम में आमंत्रण के लेकिन अपना परिवार का कोई भी सदस्य नहीं आया सब ने अपनी गलती स्वीकारी लेकिन साथ में ये भी कहा की ग्रुप में इतने फालतू के मेसेज आते हे इसलिए काम के मेसेज देखते नहीं या ग्रुप के मेसेज देखते नहीं ये चिंतनीय विषय हे इसलिए ग्रुप में राजनीती या कॉपी पेस्ट मेसेज न डाले आप अपने किये कार्यो के मेसेज डाले की ग्रुप के सदस्य या हमने ये कार्य किया संजय श्रीवास्तव जी ने कहा की हमें अपने कार्यक्रम के मेसेज ग्रुप में डालने के अलावा पर्सनल भी मेसेज करने चाहिए और एक दूसरे से सम्बन्ध मजबूत करने चाहिए गौरव त्रिपाठी जी ने कहा की हमें अपना परिवार संघठन की बात हर जगह रखनी चाहिए संघठन को महत्व देना पड़ेगा विनीत जी ने कहा किसी भी कार्यक्रम की सुचना अगर मिलती हे तो हम जरूर पहुँचते हे संजय बहुगुणा जी ने कहा की कोई भी कार्यक्रम कंही भी हो समाज में सामजिक हित के लिए एक 10 लोगो की टीम बनाया जॉय और पहुंचे संदीप उनियाल जी ने कहा इस वक़्त देश संकट में हे सेना के जवान सहिद हो रहे हे अपना परिवार को देश हित में आगे आना होगा सुखपाल जी ने कहा की हमें अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी गणेश उनियाल जी ने कहा की हम हर कार्यक्रम में तन मन धन से तैयार हे पुनम डबराल जी ने कहा की बेरोजगारी चरम पर हे हमें इस विषय में भी सोचना होगा विनोद जोशी जी ने अपना पूर्ण समर्थन दिया हर कार्य के लिए जितेंदर पंवार जी ने कहा हम सब संघठित हे इसलिए आज समाज अपना परिवार को स्वीकार्य कर रहा हे और हमारे लोगों की प्रशंशा कर रहा हे कुसुम भरद्वाज जी ने आज की मीटिंग में श्रुति के साथ व्यवस्था संभाली बलदेव भाई ने कहा ग्रुप में फालतू के मेसेज न दाल कर अपने कार्यो को प्राथमिकता देनी होगी आज मेहमान के रूप में श्री संजय कुण्डलिया जी व उनके साथी भी उपस्थित रहे और 26 तारीख को प्रोग्राम करने का तय किया, इस दौरान प्रोग्राम अपना परिवार के दर्जनों लोग मौजूद रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed